Cloudburst: सोलंग वैली के पास पागल नाले में बादल फटने से आई बाढ़, मनाली-अटल टनल का सम्पर्क बंद
Cloudburst: मनाली से 12 km दूर सोलंग वैली के साथ लगते पागल नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई. बाढ़ आने से पलचान, रुआड व कुलंग, नेहरू कुंड, बाहंग, आलू ग्राउंड, पतलीकूहल तक के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई. बाढ़ से पलचान में दो घर बह गए हैं जबकि एक घर को आंशिक नुकसान पहुंचा है.