Mount Everest: हिमाचल प्रदेश के छह वर्षीय युवान ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फहराया तिरंगा
Mount Everest: हिमाचल प्रदेश के जुखाला के 6 वर्षीय युवान ने दुनिया के सबसे ऊंचे बेस कैंप माउंट एवेरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराया है. ऐसा करके युवान ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. बता दें, अपने मां-बाप के मार्गदर्शन में युवान ने इतनी छोटी सी उम्र में बिना आराम किये 6 माह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद दुनिया के सबसे ऊंचे बेस कैंप माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फतह कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. आप भी देखें वीडियो..