Viral Video: अरुणाचल के सेला पास में बर्फीली झील में फंसे सैलानी, लोगों की सूझबूझ से बची जान
Viral Video: अरुणाचल प्रदेश के सेला पास में बर्फीली झील में अचानक पर्यटक गिर गए। बर्फ टूटने से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि वहां मौजूद स्थानयी लोगों ने बड़ा हादसा होने से पहले ही उन टूरिस्टों को बचा लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के बांस के डंडों से पर्यटकों को बचाने का यह वीडियो केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भी शेयर किया है। उन्होंने यात्रियों से कठिन इलाकों में सावधानी बरतने का आग्रह भी किया है।