Punjab News: नए साल के आगमन के साथ उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब का अमृतसर भी शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को 14.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सचखंड श्री हरमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है. सिख रोजाना अरदास करके इस पवित्र स्थान पर माथा टेकने की कामना करते हैं. अन्य धर्मों के लोग भी प्रतिदिन यहं माथा टेकने आते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कड़ाके की ठंड में जहां लोग छुट्टियां मनाने के लिए मनाली-शिमला पहुंच रहे हैं वहीं, अमृतसर के लोग सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है. यहां देश-विदेश और दूसरे राज्यों और शहरों के अलावा स्थानीय निवासी भी पहुंच कर अपनी आस्था और श्रद्धा को प्रकट कर रहे हैं.


Space Lab: अंतरिक्ष ज्ञान का केंद्र बनी हिमाचल प्रदेश की पहली स्पेस लैब


सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचीं सोनिया (श्रद्धालु) ने कहा, इस बार ठंड काफी ज्यादा पड़ रही है. लोग ठंड में छुट्टियां मनाने के लिए शिमला-मनाली जा रहे हैं, लेकिन हमारे लिए तो यहीं शिमला और मनाली है. यहां पहुंचे रघु ने कहा कि नए साल की शुरुआत काफी अच्छी है. यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है. इसके साथ ही अगर जरूरत न हो तो घर में ही रहना चाहिए.


गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में कोहरे की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर की वजह से लोग अपने घरों से भी बाहर निकलने से बच रहे हैं. ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. मौसम विभाग ने बठिंडा, मोगा, मानसा, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बरनाला में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चार जनवरी को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश की आशंका जताई है.


(आईएएनएस) 


WATCH LIVE TV