नवरात्रे होने वाले है शुरू, जानिए 9 दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना है शुभ
Riya Bawa
Oct 15, 2023
नवरात्रों में 9 दिन व्रत रखा जाता है और दुर्गा मां के 9 अलग रूपों की अराधना की जाती है.
Red
नवरात्री के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां का पसंदीदा रंग लाल होता है इसलिए लाल कपड़े पहना शुभ माना जाता है.
Yellow
नवरात्री का दूसरा दिन मां ब्रम्हचारिणी की आराधना के लिए विशेष होता है जिन्हें पीला रंग अति प्रिय है. इस दिन पीले वस्त्र पहना, पूजा करना शुभ माना जाता है.
Green
नवरात्री के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का होता है. इस दिन हरे वस्त्र पहनना शुभ होता है.
Grey
नवरात्री के चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना होती है. इस दिन स्लेटी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.
Orange
नवरात्री के पांचवें दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. इस दिन मां स्कंद माता की आराधना की जाती है.
White
नवरात्री का छठा दिन दुर्गा मां के कात्यायनी रूप की आराधना का होता है. मां को सफेद रंग अति प्रिय है इसलिए सफेद रंग का इस्तेमाल शुभ होता है.
Pink
सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का होता है. दुर्गा मां के इस रूप की आराधना में गुलाबी वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है.
Sky Blue
मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा नवरात्री के आठवें दिन की जाती है. इस दिन हल्का नीला रंग पहनना शुभ होता है.
Blue
नवरात्री के नौवें और आखिरी दिन दुर्गा मां के सिद्धिदात्री रूप की पूजा की जाती है. इस दिन गहरे नीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.