जानें Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal के शादी के बारे में सारी डिटेल्स
Riya Bawa
Jun 23, 2024
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज 23 जून को शादी करने वाले हैं. पहले मंगनी होगी और फिर दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे.
शादी का जश्न बांद्रा में ज़ोरो-शोरो से चल रहा हैं. प्रे-वेडिंग सेरेमनी में परिवार-जन और करीबी दोस्त शामिल हुए हैं.
इसके बाद मुंबई के दादर में बने शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी शाम को होगी.
ज़हीर इक़बाल और ससुर शत्रुघ्न सिन्हा में कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली है. दामाद के साथ जमकर तस्वीरें खिचवाई है.
शादी से पहले शनिवार शाम को सोनाक्षी के घर ‘रामायणा’ में एक पूजा रखी गई जिसमे उनकी मां भी शामिल होती नजर आई.
शादी का पहला कार्ड सलमान खान को दिया गया है. रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान और हीरामंडी की पूरी टीम शिरकत कर सकती है.
इसके साथ ही सोनाक्षी के घर के बाहर एक कार आई , जिसमें उनका शादी वाला लहंगा रखा हुआ था जो देखने में पीच कलर का लग रहा था.
सोनाक्षी और जहीर 7 साल से रिलेशनशिप में थे और दोनों पहली बार सलमान खान की एक पार्टी में मिले थे. कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों अब शादी के बंधन में बंधने वाले है.
शादी से पहले शनिवार शाम को उनके घर ‘रामायणा’ में एक पूजा रखी गई थी. इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लू रंग का सूट पहना हुई था