Why not to cut hairs in shradh?

श्राद्ध में बाल और दाढ़ी काटे या नहीं, जानिए क्या है सही

Riya Bawa
Oct 05, 2023

Shradh 2023:

इस साल श्राद्ध का समय 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक है यानि पूर्वजों का श्राद्ध 17 दिनों तक कर सकते हैं.

What is Shradh?

श्राद्ध को पितृपक्ष या महालय भी कहा जाता है और इन दिनों पितरों को पिंडदान और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं.

Cutting hairs in shradh:

श्राद्ध में कई कार्य ऐसे होते हैं जो नहीं करने चाहिए, जिनमें से एक बाल और दाढ़ी काटना है.

Why not to cut hairs in shradh?

माना जाता है की श्राद्ध का समय पितरों को याद करने और सादा जीवन जीने का होता है.

Cutting hairs and beard in shradh: श्राद्ध कर्म करने वाले व्यक्ति को बाल, दाढ़ी और मूछ नहीं काटना चाहिए चाहे कितने भी बड़े हो जाएं।

Why not to cut hairs and beard in shradh?

बाल और दाढ़ी काटने को श्रृंगार का तरीका माना जाता है इसलिए श्राद्ध कर्म करने वाले व्यक्ति को यह सब करने से बचना चाहिए.

Shradh rituals:

घर के अन्य व्यक्ति जरुरत पड़ने पर यह सब कार्य कर सकते हैं किन्तु उन्हें भी जितना हो सके सादा जीवन जीना चाहिए.

What else not to do in shradh?

इसके साथ ही अन्य कई कार्य हैं जो श्राद्ध में नहीं करने चाहिए जैसे की लहसुन, प्याज, मांस, शराब जैसी चीजों का सेवन.

Shradh 2023:

श्राद्ध के समय किसी पशु या पक्षी का अपमान भी नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि पितृ घर में किसी के भी रूप में आ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story