सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एज्युकेशन (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल थ्योरी एग्जाम आज 15 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च को समाप्त होंगी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक जारी रहेंगी. छात्रों को एडमिट कार्ड परिक्षा संगम पोर्टल से cbse.gov.in पर जारी किए गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षाओं के पहले दिन, पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग और शेरपा के पेपर आयोजित किए जाएंगे, जबकि कक्षा 12 एंटरप्रेन्योरशिप, कोकबोरोक, कैपिटल मार्केट ऑपरेशन और फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर के पेपर उसी दिन निर्धारित हैं. इस वर्ष भारत और 26 अन्य देशों के 39 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.


दिल्ली कि स्थिति देख छात्रों को क्या सलाह दी?


दिल्ली स्थित 877 परीक्षा केंद्रों पर 5,80,192 छात्र परीक्षा देंगे. बोर्ड ने शहर की ओर किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली के छात्रों के लिए एक विशेष सलाह जारी की है. “दिल्ली में मौजूदा स्थिति को देखकर यह उम्मीद है कि आने-जाने में बहुत सी दिक्कत होंगी जिसकी वजह से एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी हो सकती है… इसलिए, सभी बच्चों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें ताकि वे एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंच सकें. सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बोर्ड ने कहा, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, जो सुचारू रूप से चल रही हैं.


परिक्षा की अवधि?


सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की फाइनल परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पेपर की लंबाई के आधार पर ये परीक्षाएं दोपहर 1:30 या 12:30 बजे तक जारी रहेंगी.