इण्डियन इंस्टीट्यू ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) ने जवांइट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2024 के लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर, 2023 को शुरू की और प्रक्रिया 25 अक्टूबर, 2023 को समाप्त हुई थी. JAM 2024 परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को होगी. जिन कैंडिडेट्स ने टेस्ट के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब (IIT Madras) द्वारा प्रवेश पत्र जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बार एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव हो जाने पर, रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपने संबंधित एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, यानी, jam.iitm.ac.in पर जा सकते हैं.


IIT JAM 2024 admit card: कब होगा जारी?
ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, इण्डियन इंस्टीट्यू ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास 8 जनवरी को JAM 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा. एक बार जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड jam.iitm.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.


JAM 2024 admit card: कैसे डाउनलोड करें?
JAM 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें.


स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट, यानी, jam.iitm.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जहां पर 'JAM 2024 एडमिट कार्ड' लिखा है.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक दूसरा पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: पूछे गए चीजें टाइप करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका JAM 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक उसका प्रिंटआउट ले लें.


अधिक जानकारी के लिए, कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे जवांइट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करते रहें.