KCET 2024: कर्नाटक UGCET के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, जानें डिटेल
KCET 2024: Cetonline.karnataka.gov.in और kea.kar.nic.in पर आए हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म 24 फरवरी तक जमा किया जा सकता है.
KCET 2024: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET or UGCET 2024) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट फिर से बढ़ा दी है. Cetonline.karnataka.gov.in और kea.kar.nic.in पर आए हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना और मॉड्यूल का सत्यापन 24 फरवरी शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. केईए (KEA) ने कहा एग्जामिनेशन फीस 26 फरवरी तक दी जा सकती है.
KCET 2024: आवेदन करने के स्टेप्स
KEA की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.
एडमिशन पर जाएं और फिर यूजीसीईटी 2024 खोलें.
पेज पर आए KCET 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉग इन डिटेल प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
दस्तावेज़ अपलोड करें और एग्जामिनेशन फीस का भुगतान करें.
एक बार हो जाने के बाद, अपना फॉर्म सबमिट करें.
जानें कब आएंगे एडमिट कार्ड ?
केसीईटी का एडमिट कार्ड 5 अप्रैल को आने की उम्मीद है. परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को होनी है. KCET की कन्नड़ भाषा परीक्षा 20 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा के परिणाम 20 मई, 2024 को घोषित किए जाएंगे. फिजिकली डिसेबल्ड कैंडिडेट्स के लिए चिकित्सा परीक्षा 25 और 26 अप्रैल, 2024 को होगी.