स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र 6 फरवरी, 2024 को एमबीए, एमसीए, एम.एड, एमपीएड और अन्य कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर देगा. जो कैंडिडेट्स विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MAHACET की ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org के माध्यम से कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्स के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल एमएएच-बी.एड.एम.एड.( MAH-B.Ed.M.Ed) (तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स) - सीईटी) -2024, एमएएच-एम.एड सीईटी -2024(MAH-M.Ed CET-2024), एमएएच-एमपीएड सीईटी-2024 (MAH-M.P.Ed. CET-2024), एमएएच-बी.एड ( MAH-B.Ed) (जनरल और स्पेशल) और बीएड ईएलसीटीसीईटी-2024 (B.Ed ELCTCET-2024), एमएएच-बी.पी.एड.-सीईटी-2024 (MAH-B.P.Ed.-CET-2024), एमएएच- एमबीए/एमएमएस-सीईटी 2024 (MAH- MBA/MMS-CET 2024), एमएएच-एम.आर्च सीईटी 2024 (MAH-M.ARCH CET 2024), एमएएच -एम.एचएमसीटी सीईटी 2024 (MAH-M.HMCT CET 2024), एमएएच-एमसीए सीईटी-2024 ( MAH-MCA CET-2024), एमएएच-बी.डिजाइन सीईटी 2024 (MAH-B.Design CET 2024) और एमएएच-बी.एचएमसीटी सीईटी 2024 (MAH-B.HMCT CET 2024).


MAHACET 2024 के रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन 


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.


  • MAHACET की ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org पर जाएं.

  • होम पेज पर आए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स डालनी होगी.

  • सबमिट पर क्लिक करें.

  • अब अकाउंट में लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.


ऊपर दिए गए कोर्स के लिए लिखित परीक्षा मार्च-अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी. अधिक संबंधित जानकारी के लिए कैंडिडेट्स MAHACET की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.