RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2024 ( RRB Technician 2024 ) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक कैंडिडेट्स भर्ती से संबंधित अन्य अहम दिशानिर्देश नीचे देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेड्यूल के मुताबिक, भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 09 मार्च से शुरू होगी. जबकि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 04 अप्रैल, 2024 तय की गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board ) तकनीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के लिए कुल 9000 खाली पदों पर भर्ती करेगी.


RRB तकनीशियन के लिए शैक्षिक योग्यता
इन खाली पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम योग्यता दोनों पदों के लिए अलग-अलग है. जिसमें मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10) के साथ आईटीआई ट्रेड ( ITI ) सर्टिफिकेट से लेकर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ( Diploma In Engineering ) या डिग्री तक होना अनिवार्य है. जबकि तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के पदों के लिए कैंडिडेट्स का न्यूनतम उम्र 18 साल  और अधिकतम उम्र 36 साल तक है. वहीं, तकनीशियन ग्रेड 2 के लिए न्यीनतम उम्र 18 साल और अधितकतम उम्र 33 साल है. 


कितना लगेगा एग्जाम फीस?
सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है.  जबकि, एससी (SC), एसटी (ST), पूर्व सैनिक (Ex. Army), पीडब्ल्यूबीडी (PWBD), महिला (F), ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक (Minority) और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 250 रु. शुल्क है. 


जानें कितना मिलेगा हर महीने तनख्वाह
कैंडिडेट्स को अलग-अलग तकनीशियन पदों के लिए उनके कौशल और जिम्मेदारियों के आधार पर वेतनमान देगी, जिसमें तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल ( Technician Grade Signal-1 ) को 5वें वेतन के तहत  29200 है. जबकि तकनीशियन ग्रेड 2 ( Technician Grade-2 ) में चयनित कैंडिडेट्स को वेतनमान 2 के तहत 19900 मिलेगा.