उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. कार्यक्रम के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबलों के लिए डायरेक्ट भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. आवेदन विंडो 27 दिसंबर से 16 जनवरी तक खुली थी, 18 जनवरी तक सुधार की अनुमति थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेकेंसी


यह भर्ती अभियान 60,244 पदों को भरेगा. सिलेक्शन प्रोसेस में एक कांप्रिहेंसिव एग्जाम शामिल है जिसमें चार सैक्शन में फैले 150 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं. 24,102 पद अनरिजर्व कैटेगरी के लिए, 6,024 इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS), 16,264 बैकवर्ड क्लास (OBC), 12,650 शेड्यूल कास्ट (SC) और 1,204 शेड्यूल ट्राइब (ST) के लिए नामित हैं. इस भर्ती में योग्यता के आधार पर हर ग्रुप के लोगों को अप्लाई करने का मौका मिलेगा. अगर आप कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो आपके लिए ये वैकेंसियां सुनहरा मौका है.


पूरा शेड्यूल कैसे चेक करें


  • यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर आए हुए हाइलाइट किए गए लिंक पर क्लिक करें.

  • आपका शेड्यूल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • इसे डाउनलोड करके इसका एक प्रिंटआउट ले लें.


आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी पुलिस भर्ती 2024 से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए यहां नजर रखें.