UPSC 2023 Mains Result Declared: UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा एग्जाम 2023 के नतीजे घोषित कर दिये, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है. जबकि अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. UPSC ने कहा कि कुल 1,016 कैंडिडेट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की और सेंट्रल गवर्नमेंट की अलग-अलग सेवाओं के लिए उनकी सिफारिश की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसरों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर साल तीन फेज में परीक्षा आयोजित करती है,जिसमें प्री लिम्स, मु्ख्य और इंटरव्यू शामिल हैं. इस साल  IAS, IFS, IPS और केंद्रीय सेवा ग्रुप ए और ग्रुप बी में नियुक्ति के लिए टोटल 1016 नामों की सिफारिश की गई है.


ये हैं टॉपर्स की लिस्ट:- 
रैंक 1: आदित्य श्रीवास्तव
रैंक 2: अनिमेष प्रधान
रैंक 3: डोनुरु अनन्या रेड्डी
रैंक 4: पी के सिद्धार्थ रामकुमार
रैंक 5: रुहानी
रैंक 6: सृष्टि डबास
रैंक 7: अनमोल राठौड़
रैंक 8: आशीष कुमार
रैंक 9: नौशीन
रैंक 10: ऐश्वर्यम प्रजापति
रैंक 11: कुश मोटवानी
रैंक 12: अनिकेत शांडिल्य
रैंक 13: मेधा आनंद


रैंक 14: शौर्य अरोड़ा
रैंक 15: कुणाल रस्तोगी
रैंक 16: अयान जैन
रैंक 17: स्वाति शर्मा
रैंक 18: वर्धा खान
रैंक 19: शिवम कुमार
रैंक 20: आकाश वर्मा


इस बार यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 28 मई को आयोजित की गई थी, और मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को हुई थी. जबकि सिविल सेवा के लिए इंटरव्यू का दौर 2 जनवरी से लेकर 9 अप्रैल तक चार फेज में आयोजित किया गया था.