AFG vs PAK Dream11 Prediction: तीसरे ODI में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
AFG vs PAK Dream11 Prediction: आज अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के बीच तीसरा ODI मुकाबला होना है. पाकिस्तान सीरीज में 2-0 से आगे है. तो ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम सहित पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग11 की जानकारी देने वाले हैं. आइये जानते हैं.
AFG vs PAK Dream11 Prediction: पाकिस्तान बनाम आफगानिस्तान के बीच 3 मैचों का एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मुकाबला 26 अगस्त को खेला जाना है. सीरीज में 2-0 से पाकिस्तान आगे है. ये मैच श्रीलंका के आर प्रेमादास स्टेडियम में 3:PM बजे से खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान हारते हारते बच गया. आफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाया.तो आज हम आपको तीसरे मुकाबले का अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान ड्रीम11 टीम (AFG vs PAK Dream11 Team) सहित पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी देने वाले हैं. आइये जानते हैं.
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान ड्रीम11 प्रिडिक्शन (AFG vs PAK Dream11 Prediction)
बैटर- बाबर आजम (Babar Azam), इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran), इमाम-उल- हक ( Imam-ul-Haq )
विकेट कीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi),इफ्तेखार अहमद (Ifekhar Ahmed)
बॉलर- शाहीन अफरीदी (Shahee Afridi), मुजीब-उर-रहमान (Mujeeb-Ur-Rahman), राशिद खान (Rashid Khan), हारिस रऊफ ( Haris Rauf )
कप्तान- बाबर आजम (Babar Azam)
उप-कप्तान- शाहीन अफरीदी (Shahee Afridi)
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट (AFG vs PAK 3rd ODI, Pitch Report)
ये मैच आर प्रेमादास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यहां अभी तक 140 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच हुए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सबसे ज्यादा सफलता मिली है. लेकिन हाल के दो मैचों की बात करें तो यहां पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच में बाजी मारी है. अगर यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की बात करें तो औसत रन 225-250 बनते हैं.बॅालिंग के लिहाज से ये पिच बेहतर है. तेज गेंदबाजों को ज्यादा एडवांटेज है.
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( PAK vs AFG Probable Playin 11 )
अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 (Afghanistan Playing 11)
इब्राहिम जादरान ( Ibrahim ZadraN ), हशमतुल्लाह शाहिदी ( Hashmatullah Shahidi ), आर शाह ( Rahmat Shah ), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी ( Mohd. Nabi ), अजमतुल्लाह उमरजई ( Azmatullah Omarzai ), रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurabz ), राशिद खान ( Rashid Khan ), मुजीब उर रहमान ( Mujib Ur Rahman ), फजलहक फारूकी ( F farooqui ), अब्दुल रहमान ( A Rahman ).
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 (Pakistan Playing 11)
बाबर आजम (Babar Azam / Captain ), फखर जमान ( Fakahar Zaman ), इफ्तिखार अहमद (Ifekhar Ahmed), मोहम्मद नवाज ( M Nawaz ), एसएच खान ( Shadab Khan ), फहीम अशरफ ( F Ashraf ), मोहम्मद रिजवान ( M Rizwan ), मोहम्मद हारिस ( M haris ), एस अफरीदी ( S afridi ), नसीम शाह ( Nasim Shah ), हारिस रऊफ ( H Rauf ).