Afg vs SL T20 Match: आज एशिया कप के पहले दिन श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया. श्रीलंका का परफोर्मेंस काफी खराब रहा. आपको बता दें टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया. जिसके बाद तो जैसे विकेट्स गिरने की झड़ी ही लग गई. श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 105 रन बनए और 106 का टारगेट दिया. जिसको अफगानिस्तान ने मात्र 10.1 ओवरों में ही पूरा कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- फारूकी के 3 विकेट
- मुजीब 2 विकेट
- नबी 2 विकेट
- जबरदस्क फील्डिंग
- ओपनिंग जोड़ी


Afghanistan Win- कैसा रहा टीम प्रदर्शन


वहीं बात करें अफगानिस्तान के प्रदर्शन की तो टीम ने शुरुआत से ही थमके खेलने की कोशिश की. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और गुरबाज़ी ने मैच की शुरूआत की और रुक कर खेलने का फैसला किया. पहले ओवर में ही दोनों की साझेदारी ने 5 ओवरों में 50 रन जड़ दिए. ओपनर्स की पार्टनरशिप 83 रनों की रही. रहमानुल्लाह ने 18 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली वहीं हजरातुल्ला ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए.


यह भी पढ़ें: Afg vs SL Controversy: पाथुम के आउट होने पर भड़का श्रीलंका; जाने क्या है कारण


 


Afghanistan Bowling- कैसी रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन


वहीं बॉलर्स ने भी काफी उमदाह प्रदर्शन किया. बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए फजलहक ने असालंका को पहले ही ओवर में एलबीडब्लू कर दिया. जिसके बाद नवीन उल हक ने दूसरा विकेट चटकाया. इसके बाद मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए और मुजीब ने भी श्रीलंका के 2 विकेट चटकाए बॉलर्स ने शुरुआत से श्रीलंका पर प्रेशर डाल दिया. देखा गया कि टीम ने फील्डिंग बेहद जबरदस्त की जिसके कारण 2 रन आउट और एक कैच हो सका. इसके अलावा देखा गया मैच के दौरान अफगानिस्तान की कप्तानी में भी उमदाह देखने को मिली. कप्तान मोहम्मद नबी ने मैच के दौरान बॉलर्स का काफी उमदाह इस्तेमाल किया.


यह भी पढ़ें: Afg vs SL T20 Result: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा, जीत के पीछे रहीं ये 5 वजह


आपको बता दें इस मैच को लेकर पहले से ही प्रिडिक्ट किया जा रहा था कि अफगानिस्तान मैच जीत सकती है. इस साल श्रीलंका का टी20 फॉर्मेट में कुछ खास परफोर्मेंस नहीं रहा था.