Ajinkya Rahane: टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा फैसला लिया है. रहाणे ने अब नई टीम के साथ खेलने का निर्णय लिया है.  वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए पिछले साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में खेला था वह तब से लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, अब रहाणे काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे. भातीय बल्लेबाज ने मौजूदा सीज़न के दूसरे भाग के लिए इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, वह वनडे कप में खेलने के अलावा, मौजूदा काउंटी चैम्पियनशिप के अंतिम पांच मुकाबलो में टीम के साथ रहेंगे. रहाणे को  वियान मुल्डर की जगह टीम में शामिल किया गया है. 


रहाणे का ऐसा रहा है करियर
रहाणे ने घरेलू क्रिकेट के सभी  प्रारूपों में (प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए और टी20)  26,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने नाबाद 265 रन के शीर्ष स्कोर के साथ 51 शतक लगाए हैं. वहीं, 'मेन इन ब्लू' के लिए खेलते हुए उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड टेस्ट में 188 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ-साथ 15 शतकों समेत 8,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.


रहाणे ने अब तक 188 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.76 की औसत से 13,225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 57 अर्धशतक और 39 शतक निकले हैं. वहीं,  लिस्ट-ए की बात करें तो रहाणे ने इस फॉर्मेट में 182 मैच खेले हैं और 39.72 की एवरेज से 6475 रन बनाए हैं, जिसमें  10 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं.


इसके अलावा रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने  38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं, जिसमें  12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं,  रहाणे ने भारत के लिए 90 एकदिवसीय मैचों में 2962 और  बीस टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं.