Anil Kumble Removed from coach post: अनिल कुंबले को तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पंजाब किंग्स ने मुख्य कोच के पद से हटा दिया है. जानकारी के अनुसार इयोन मॉर्गन, ट्रेवर बेलिस या भारत के एक पू्र्व को कोच अब इस पद को संभाल सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार कुंबले को 2020 सीजन से पहले अगले तीन सालों के लिए पंजाब किंग्स का प्रभारी नियुक्त किया गया था. लेकिन अब उन्हें फ्रेन्चाइजी से अलग कर दिया गया है.


कैसा रहा बतौर कोच प्रदर्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कुंबले की टीम के तीनों सीजन में पंजाब किग्स आईपीएल प्वाइंट टेबल पर निचले स्तर पर रही है. वहीं 2020 और 2021 में 8 टीमें खेल रही थीं जिसमें पंजाब टीम पांचवे पायदान पर रही थी. वहीं 2022 में जब 10 टीमों ने मैच में हिस्सा लिया तो टीम प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार कुंबले नियुक्त किए गए पांचवे कोच थे. इस से पहले  संजय बांगर (2014-16), वीरेंद्र सहवाग (2017), ब्रैड हॉज (2018) और माइक हेसन (2019) किंग्स पंजाब के कोच रह चुके हैं.


कोच की तलाश में है पंजाब किंग्स


रिपोर्ट के अनुसार पंजाब किंग्स अब एक नए कोच की तलाश कर रही है और जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि पंजाब की टीम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और पूर्व श्रीलंका और इंग्लैंड के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस से संपर्क बनाए हुई है. आपको बता दें हाल ही में मोर्गन ने सफेद गेंद के कप्तान के तौर पर सन्यास लिया है. बोलिस को इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल का अच्छा अनुभव है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पंजाब किंग्स के नए कोच का ऐलान हो सकता है. अब देखना होगा कि कौन नया कोच बनता है.