T-20 में भारत के सबसे कामयाब बॉलर बने अर्शदीप, गेंदबाजी से कर दी साउथ अफ्रीका की हवा टाइट!
Arshdeep Singh: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टी 20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज 208 रन ही बना पाए, और इस तरह भारत ने तीसरा टी 20 मैच 11 रनों से जीत लिया है.
Arshdeep Singh Records: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. इस जीत के हीरो बने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जिन्होंने अपने आखिरी ओवर में मार्को यानसेन का विकेट लेकर भारत को मैच में वापसी करवाई.
भारत की शानदार जीत
भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 219 रन बनाने में कामयाब हुआ, इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा का था, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से 107 रनों की शतकीय पारी खेली, इसके अलावा अभिषेक वर्मा ने भी 50 रनों की पारी से भारत को एक मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में काफी अहम रोल प्ले किया. वहीं भारत के 219 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन आखिर में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना पाई, और इस तरह भारत इस मैच को 11 रनों से जीतने में कामयाब हुई.
भारत सीरीज जीतने के फिराक में
भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन अब वह चौथा मैच जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगा, साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.
सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीम बनी भारत
भारत इस साल टी 20 में सबसे ज्यादा 200 रनों का स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. इस साल भारत ने आठवीं बार 200 रनों का स्कोर बनाया है. भारत ने ऐसा करके बर्मिंघम बियर्स और जापान को पीछे छोड़ दिया है. साल 2022 में बर्मिंघम बियर्स सात बार टी-20 में 200 रनों का स्कोर बना चुकी है.
अर्शदीप ने किया बुमराह को पीछे
साउथ अफ्रीका की हार की वजह बने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप, जिन्होंने फार्म में खेल रहे हेनरिक क्लासेन को आउट करके साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर डाल दिया. हेनरिक क्लासेन 41 रन बनाकर आउट हुए, हेनरिक क्लासेन को आउट करते हुए अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सफल गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. अर्शदीप के नाम टी-20 में 92 विकेट हो गए हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को भी पीछे छोड़ दिया है.