Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में कई टीमों के खिलाड़ी चोट या दूसरी वजहों से बाहर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दिग्गज खिलाड़ियों के एशिया कप से बाहर होने से इस टूर्नामेंट का मजा किरकिरा हो गया है. एशिया कप की तीन सबसे बड़ी टीमों के 3 अहम गेंदबाज कम हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने 8 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. BCCI ने बताया कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. इस खबर से क्रिकेट प्रेमियों को तो झटका लगा ही साथ ही एशिया कप में भारत की जीत के कुछ चांसेस कम हो गए.


भारत के लिए सिर्फ यही बुरी खबर नहीं थी बल्कि उसे हर्षल पटेल के रूप में एक और झटका लगा है. हर्षल पटेल को भी एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है. हालांकि हर्षल का चुना जाना तय था क्योंकि पिछले साल UAE में हुए टी20 मैच में उनका खेल काफी अच्छा रहा.


यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 का शेड्यूल, सभी टीम के खिलाड़ी, लाइव स्ट्रीमिंग और भारत के रिकॉर्ड्स


भारत पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को है. इस मैच को देखने वालों में दिलचस्पी बुमराह के बाहर होने से तो कम हुई ही थी पाकिस्तानी स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी के बाहर होने से से भी लोगों को काफी बुरा लग रहा है. शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अफरीदी का रिकॉर्ड पिछले साल अच्छा था. उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप में भारत को हराने में अहम किरदार अदा किया था. ऐसे में इस टूर्नामेंट में उनका नहीं रहना दर्शकों को मायूस कर रहा है.


भारत और पाकिस्तान से तीन खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद श्रीलंका से खबर आई कि श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा चोट की वजह से बाहर रहेंगे. दुष्मंता चमीरा कई सलामी बल्लेबाजों के लिए बहुत घातक हैं. वह 22 अगस्त को चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्हें अभ्यास मैच में चोट लगी थी. 
क्रिकेट के जानकारों की मानें तो इन खिलाड़ियों के बाहर होने से टूर्नामेंट में रोमांच कम हो गया है.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.