Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच बीते कल खेला गया. दिलचस्प मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. एशिया कप कई मायनों में बेहद खास रहा. मैच के दरमियान कई दिलचस्प वाकिए हुए. जिन टीमों ने अच्छा खेला उन टीमों की काफी तारीफ हुई. इसके बरक्स जिन टीमों ने मैच में खराब प्रदर्शन किया उनका मजाक उड़ाया गया और सोशल मीडिया पर उनके मीम्स बनाए गए. इसी दरमियान सोशल मीडिया एक बेहद खूबसूरत महिला का वीडियो वायरल हो रहा है.


मेरे मैच देखने की वाहिद वजह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि एक खूबसूरत महिला अपने हुस्न के जलवे दिखा रही है. वीडियो में महिला मुस्करा रही है. वीडियो में देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला पाकिस्तानी फैन है और वह श्रीलंका-पाकिस्तान का मैच देख रही है. इश्तियाक अहमद नाम के यूजर ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिस शख्स ने शोसल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है उनसे कैप्शन में लिखा है कि "मेरे मैच देखने का सिर्फ यही कारण है."



कब का है वीडियो?


वीडियो देख कर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह श्रीलंका और पाकिस्तान के दरमियान हुए फाइनल मैच का है. वीडियो उस वक्त का है जब श्रीलंका बैटिंग कर रहा था और उसने तीन विकेट के नुक्सान पर 40 रन बना लिए थे.


यह भी पढ़ें: "Pak की हार पर रोहित ने ढोल, कोहली ने बजाया तबला, हार्दिक ने किया जमकर डांस", देखिए VIDEO


लोगों ने किए मजेदार कमेंट


वीडियो पर कई यूजर ने शानदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "हाय बंटवारा एशिया कप भी अपना होता और ये भी." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि "यह महिला यहां मैच देखने नहीं आई है. यह सिर्फ अपना चेहरा दिखाने आई है." एक यूजर ने लिखा है कि "ये बस कैमरा मैन वाले भैया की कृपा है. जो न जाने कितनी मेहनत करके जहन्नुम से भी इन्हें ढूंढ कर ले आते हैं."


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.