Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमी इंतजार खत्म हो चुका है. ACC ने आज शाम को फाइनल कार्यक्रम घोषित कर दिया है. बीसीसीआई और पीसीबी के बीच काफी खींचतान के बाद आखिरकार मैच शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान का मैच 2 सितम्बर को कैंडी  स्टेडियम श्रालंका खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत मुल्तान पाकिस्तान में होगा और फाइनल मुकाबला  17 सितमबर को श्रालंका के कोलंबो में खेला जाएगा.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच महीनों तक चली खींचतान के बाद आखिरकार हाइब्रिड मॉडल को BCCI सहित सभी टीमों ने स्वीकार कर लिया. ACC (एसीसी) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा और पाकिस्तान केवल चार मैचों की मेजबानी करेगा. 


 क्या है हाइब्रिड मॅाडल 


हाइब्रिड मॅाडल के तहत पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे और बाकी बचे 9 मैच श्रालंका में खेला जाएगा. इस मॅाडल पर भारत सहित सभी टीमों ने सहमति जताई थी. 



एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल


30 August - पाकिस्तान बनाम नेपाल - मुल्तान ( Multan Pakistan )
31 August -  बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - कैंडी ( Candy, Srilanka )
2 September - भारत बनाम पाकिस्तान - कैंडी( Candy, Srilanka )
3 September - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - लाहौर ( Lahore pakistan )
4 September - भारत बनाम नेपाल - कैंडी ( Candy, Srilanka )
5 September -  श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - लाहौर( Lahore pakistan )


सुपर-4


6 September -  A1 बनाम B2 - लाहौर
9 September -  B1 बनाम B2 - कोलंबो
10 September -  A1 बनाम A2 - कोलंबो
12 September -  A2 बनाम B1 - कोलंबो
14 September -  A1 बनाम B1 - कोलंबो
15 September -  A2 बनाम B1 - कोलंबो


फाइनल ( Asia Cup Final Match)


17 September -  फाइनल - Colombo, Srilanka