AUS VS AFG Dream 11 Prediction: ICC ODI World Cup 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच 7 नवंबर को खेला जाएगा. कंगारू टीम पॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में 4 जीतकर तीसरे पायदान पर बनी हुई है. वहीं अफगानिस्तान की बात की जाए, तो 7 मैच में 4 जीतकर 8 अकों के साथ छठे पायदान पर है. दोनों टीमें अभी सेमीफाइन की रेस में बनी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. नदरलैंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवरों में सिर्फ 179 रन पर सिमट गई. वहीं अफगानिस्तान ने 31.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत लिया. मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. वहीं अफगानिस्तान के बल्लेबाज हश्मतुल्लाह शाहीदी ने 56 रन, और रहमत शाह ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 


कंगारू टीम ने अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को 33 रनों से शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रेलियाईल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 286 रन बनाएं. मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली. वहीं, इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवरों में 253 रनों पर पूरी टीम सिमट गई. एडम जम्पा ने 10 ओवरों में 21 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया था. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. 


जानें पिच रिपोर्ट


ICC ODI World Cup 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है. यहां गेंदबाजों को ज्यादा उछाल मिलेगी. इस पिच पर रन भी बनते हैं, लेकिन इसके लिए बल्लेबाजों को वक्त देना होता है. शुरूआती 10 से 15 ओवरों में अगर विकेट बचाकर रखें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 तक रन बना सकती है. 



AUS VS AFG Dream-11 संभावित टीम


कप्तान- डेविड वॅार्नर
उपकप्तान- मिचेल स्टार्क
विकेटकीपर-जोश इंगलिस
ऑलराउंडर- मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मोहम्मद नबी
बल्लेबाज- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, स्टीव स्मिथ
गेंदबाज- एडम जांपा, राशिद खान


(AUS vs AFG) ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11


अफगानिस्तान (Afghanistan)


रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी



ऑस्ट्रेलिया (Australia)


ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिश, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड


Zee Salaam