AUS vs SA:ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 3 टी20 और 5 एकदिवसीय मैचों के सीरीज के लिए मिचेल मार्श की अगुवाई में टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को चोट की वजह से शामिल नहीं किया गया है. दोनों स्टार प्लेयर की भरपाई के लिए टीम में  बाएं हाथ के अनकैप्ड तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन और एकदिवसीय मैच में स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  "स्मिथ और स्टार्क दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. हालांकि, उम्मीद है कि वह भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले विश्व कप-2023 के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे".


जानकारी के मुताबिक बल्लेबाज स्मिथ अपनी बायीं कलाई में टेंडन की चोट से जूझ रहे हैं जिसके कारण उन्हें डॅाक्टरों ने सलाह दी है कि वो अगले चार सप्ताह तक क्रिकेट से दूरी बनाएं रखें. जबकि तेज गेंदबाज स्टार्क इंग्लैंड से लौटने के बाद से "कमर में दर्द" से परेशान हैं. 



रिपोर्ट में चयन पैनल के प्रमुख जॉर्ज बेली के हवाले से कहा गया, "विश्व कप को देखते हुए टीम की प्राथमिकता निर्धारित की गई है. स्टीव और मिचेल स्टार्क के लिए भारत में होने वाले वर्लेड के दौरान समूह में शामिल होना सबसे अच्छा होगा, तब तक हमें उम्मीद है कि वे पूरी तरह से फिट हो जाएंगे."


Australlia Team T20 Squad: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नैथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.


Australlia Team ODI Squad: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.