AUS vs SL Head To Head: ICC वर्ल्ड कप 2023 में कई ऐतिहासिक मुकाबले देखने को मिले. न्यूजीलैंड ने जहां पहले मुकाबले में इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल की. वहीं भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया अपनी तीनों मैच जीतकर लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं, लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जो इस टूर्नामेंट अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए. उसी में से एक टीम है पांच बार के विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया, जिसका सामना श्रीलंका से 16 अक्टूबर को एकाना स्टेडियम लखनऊ में होगा.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लिए ये मुकाबला बहुत अहम है. पैट कमिंस की अगुआई में कंगारू टीम की शुरुआत बहुत खराब रही है, जबकि श्रीलंका टीम भी अपनी शरुआती दोनों मैच में हार का सामना किए हैं. ऐसे में इस मैच को दोनों टीम जीतने की हर मुमकीन कोशिश करेंगे. क्रिकेट प्रेमियों को लखनऊ में दोनों के बीच बेहतरीन मुकाबले देखने के लिए मिल सकती है. इस मौके हम आज आपको दोनों के बीच खेले गए वनडे मुकाबले के हेड-टू-हेड के बारे में बताएंगे.   
 
ODI में AUS बनाम SL हेड टू हेड
एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों टीमों ने 48 साल में कुल  103 मुकाबले खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलरा ज्यादा भारी है. कंगारू टीम श्रीलंका से 63-36 आगे है. जबकि चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. 


वर्ल्ड कप में AUS बनाम SL
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें के बीच 11 मुकाबले हुए हैं, इसमें भी ऑस्ट्रेलिया काप लरा भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 8 मैचों में हराया है, जबकि श्रीलंका ने सिर्फ दो मुकाबले में शिकस्त दी है. वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. 


भारत में कौन किस पर भारी
दोनों टीमें भारत सिर्फ एक बार आमने-सामने हुई हैं. यहां भी ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका से 1-0 से आगे है.