Asia Cup India vs Pakistan Match: एशिया कप 2022 का ऐलान हो गया है. पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाना है. वहीं भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है. इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आपको बता दें जब दोनों टीमों का मैच होता है तो लोगों के बीच जुनून देखने को मिलता है वहीं खिलाड़ियों पर काफी दबाव रहता है. यहा कारण है कि IndvsPak का मैच सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है. इसी को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बयान सामने आया है.


बाबर आजम ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबर आजम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा हम मैच को सामान्य मैचों की तरह खेलने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस मैच में एक अलग तरह का ही दबाव होता है. बाबर आगे कहते हैं कि हमने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ गलतियां नहीं करने और अपने खेल पर ध्यान देने की कोशिश की थी. हमने उस वक्त भरोसा दिखाया था. अब वैसा ही करेंगे.


यह भी पढ़ें; फोन पर आया लिंक और गायब हो गए लाखों; आपके साथ ऐसा हो तो भूलकर भी ना करें ये काम


आपको बता दें पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड दौरे पर है. जहां पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच तीन वनडे मैत खेला जाएगा. पाकिस्तान अपना आखिरी मैच 21 अगस्त को खेलेगा और UAE रवाना होगा. आपको बता दें भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 28 अगस्त को खेल जाएगा. 


इस बार का मैच बेहद अहम


आपको बता दें भारत और पाकिस्तान का इस बार का मैच काफी अहम होने वाला है. क्योंकि जब पिछले बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में आमने सामने हुईं थी तो पाकिस्कान ने इंडिया को 10 विकटों से हराया था. उस मैच में शाहीन का शिकार भारत के टॉप बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली बने थे. भारत को 6 रनों पर 2 विकेट का नुकसान झेलना पड़ा था. अब एशिया कप में दोनों टीमें क्या करती हैं यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा.


Zee Salaam Live TV