Lanka Premier League: बाबर आजम, शाकिब अल हसन, डेविड मिलर जैसे स्टार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 में दहाड़ने के लिए तैयार हैं, जो 30 जुलाई से 21 अगस्त तक श्रीलंका में खेली जानी है. टेलीविजन प्रसारण राइट हासिल करने के बाद, स्टार स्पोर्ट्स लीग का सीधा प्रसारण खास तौर से भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सहित मध्य पूर्व और उतरी अफ्रीका इलाके में करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले सीजन में रहेंगे आजम


आगामी सीज़न में पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आज़म, शाकिब अल हसन, डेविड मिलर जैसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ-साथ लोकप्रिय श्रीलंकाई सितारे थिसारा परेरा और वानिदु हसरंगा, एंजेलो मैथ्यूज और कप्तान दासुन शनाका जैसे दूसरे खिलाड़ी मौजूद होंगे. क्योंकि मैच पूरे देश में आयोजित किए जाएंगे. चौथे सीज़न के लिए दो स्थान-कोलंबो और कैंडी हैं. 


नई ऊचाइयों तक पहुंचेगा टूर्नामेंट


लंका प्रीमियर लीग 2023 के टूर्नामेंट निदेशक सामंथा डोडनवेला ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि लंका प्रीमियर लीग 2023 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और प्रशंसकों के बीच उत्साह के मामले में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने जा रहा है, जिससे टूर्नामेंट एक नए स्तर पर पहुंच जाएगा; इसलिए, स्टार स्पोर्ट्स जैसे प्रसिद्ध ब्रॉडकास्टर के साथ टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया जाएगा.'' कोलंबो स्ट्राइकर्स, दांबुला ऑरा, गॉल टाइटन्स, जाफना किंग्स और बी-लव कैंडी प्रतिष्ठित खिताब के लिए लड़ने वाली पांच टीमें होंगी.


बाबर का लोगों ने बनाया मजाक


इससे पहले बाबर आजम कंजे हो गए. उनके गंजे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. इस पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए. दरअसल बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. इसमें देखा जा सकता है कि बाबर अपनी काली कैप उतारते हैं. इसमें वह पूरी तरह से टकले नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने बाबर के गंजे की फोटो ली और उसका मजाक बनाया. कुछ लोगों ने बाबर आजम को लिखा कि "बाला-बाला शौतान का साला", एक दूसरे यूजर ने लिखा कि "नहीं सच में... मैं नहीं मानता." 


हज पर गए बाबर


आपको बता दें बाबर आजम अपनी वीडियो में अपनी हज यात्रा के बारे में बात करे रहे हैं. उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि "मैं और अम्मी जी पहली बार हज पर गए, वहां का माहौल आसान नहीं रहता. जो काम जवानी में करना है वो कर लेना चाहिए, जितनी देर करेंगे, उतना मुश्किल होगा."


Zee Salaam Live TV: