BAN vs ZIM Dream 11 Prediction 1st T20I:  जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर है,जहां वो बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 3 मई को खेला जाएगा. अगर दोनों के बीच सीमित ओवरों के सबसे छोटे प्रारूप में हेड-टू- हेड के आंकड़े पर नजर डाले तो मेजबान टीम का पलड़ा बहुत ज्यादा भारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांग्लादेश ने  ZIM के खिलाफ अब तक 10 मैचों में सामना किया है, जिसमें बांग्लादेश ने 7 मुकाबलों में जिम्बाब्वे को शिकस्त दी है. वहीं,  जिम्बाब्वे ने केवल 3 मैचों जीत दर्ज की है. ऐसे में इस मौके पर हम आपको बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ड्रीम11 टीम ( BAN vs ZIM Dream 11 Prediction 1st T20I ), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.


बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 टीम प्रिडिक्शन ( BAN vs ZIM Dream 11 Prediction 1st T20I )


 


विकेटकीपर: लिट्टन दास ( Litton Das ).
बल्लेबाज: महमुदुल्लाह रियाद ( Mahmudullah Riyad ), क्रेग एर्विन ( Craige Ervine ), नजमुल हुसैन शान्तो ( Namjmul Hossain Shanto ).
ऑलराउंडर: सीन विलियम्स ( Sean Williams ), सिकंदर रजा ( Sikander Raza ), रियान बर्ल ( Riyan Burl ), महेदी हसन (Mahedy Hassan ).
गेंदबाज: तस्कीन अहमद ( Tsskin Ahmed ), रिचर्ड नगारवा ( Richard Nagarva ), शोरिफुल इस्लाम ( Shoriful Islam ).


कप्तान: Choice 1:  सिकंदर रजा ( Sikander Raza )  |  उपकप्तान: महेदी हसन (Mahedy Hassan ).
कप्तान: Choice 2:  लिट्टन दास ( Litton Das )  |  उपकप्तान: शोरिफुल इस्लाम ( Shoriful Islam ).



बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे पिच रिपोर्ट ( BAN vs ZIM Pitch Report )


जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम की विकेट लीकाफी सुस्त है, यही कारण है कि यहां पर स्पिनरों ट्रैक से काफी मददगार है. इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों को रन बनाने  में कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को रन बनाने में पहली पारी की तुलना में आसाना होगी. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम यहां पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.


बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन ( BAN vs ZIM Probable Playing 11 )


बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन ( Bangladesh Probable Playing 11 ) 
लिट्टन दास, जाकिर अली अनिक, मोहम्मद परवेज हुसैन, महमुदुल्लाह रियाद, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, अफीफ हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम.


जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन ( Zimbabwe Probable Playing 11 )
क्लाइव मदांडे, जॉयलॉर्ड गम्बी, तदिवानाशे मारुमानी, क्रेग एर्विन, जॉनाथन कैंपबेल, सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स, फ़राज़ अकरम, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा.