Bangladesh News: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना को 15 साल की सत्ता से बेदखल करने के बाद क्रिकेट बोर्ड में भी बैठे सालों से लोगों पर भी शिकंजा कस दिया. बीसीबी ने 11 निदेशकों को बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन पर आरोप है कि ये बोर्ड की बैठकों में हमेशा अनुपस्थित रहते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीबी के संविधान के मुताबिक लगातार तीन या उससे ज्यादा बैठकों में अनुपस्थित रहने के कारण पूर्व बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के अध्यक्ष शेख सोहेल समेत 11 लोगों को बरखास्त कर दिया है. 


इन लोगों पर गिरी गाज
अन्य लोगों में मंजूर कादर,  एजेएम नासिर उद्दीन, इस्माइल हैदर मलिक, अनवारुल इस्लाम, तनवीर अहमद, शफीउल आलम चौधरी, ओबेद निजाम, नजीब अहमद गाजी और गुलाम मुर्तोज शामिल हैं.


इन निदेशकों ने दिया इस्तीफा
इसके अलावा BCB ने बुधवार को अपनी 15वीं बैठक में तीन दूसरे निदेशकों, खालिद महमूद, नैमुर रहमान और इनायत हुसैन सिराज के इस्तीफे स्वीकार कर लिए. ये बैटक शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की गई थी.


यह भी पढ़ें:- वानखेड़े में जख्म होगा हरा या न्यूजीलैंड के 12 साल के दर्द पर लगेगा मरहम, जानें रिकॉर्ड


 


बांग्लादेश क्रिकेट में इन दिनों उथल-पुथल का दौर जारी है. कहीं न कहीं इसके तार यहां की सियासी घमासान से भी जुड़े हैं. 5 अगस्त को हिंसक स्टूडेंट विद्रोह के बाद इनमें से कोई भी निदेशक BCB की बैठकों में शामिल नहीं हुआ है.


कई निदेशकों के पूर्व पीएम शेख हसीना से अच्छे रिश्ते
कई लोगों का पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रिश्ता है. नजमुल पहले खेल मंत्री, शफीउल अवामी लीग के सांसद और नासिर अवामी लीग के 15 साल के कार्यकाल के दौरान चटगांव के पूर्व मेयर रह चुके हैं. हीं, शेख सोहेल और नजीब पूर्व पीएम के रिश्तेदार हैं और मलिक नजमुल के साथ अच्छा संबंध है.