BCCI Awards 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट से पहले 23 जनवरी को हैदराबाद में चार साल में पहली बार अपना सालाना गिफ्ट प्रोग्राम आयोजित करने के लिए तैयार है. पहले टेस्ट के लिए हैदराबाद में इकट्ठी हुई भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रोग्राम में शामिल होगी. रविवार, 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंचने वाली इंग्लैंड टीम के भी पुरस्कारों में भाग लेने की उम्मीद है.


बीसीसीआई अवार्ड 2023 का आयोजन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी बीसीसीआई सालाना पुरुस्कार प्रोग्राम 13 जनवरी, 2020 को मुंबई में आयोजित किए गए थे. जसप्रीत बुमरा मेल और पूनम यादव फीमेल इस प्रोग्राम के विजेता थे. बता दें यह बीसीसीआई अवॉर्ड चार साल बाद हुआ है.


कहां हो रहा है बीसीसीआई अवॉर्ड 2023? (BCCI Awards 2023 Place)


बीसीसीआई 2023 अवॉर्ड 23 जनवरी को हैदराबाद में होगा.
 
बीसीसीआई अवॉर्ड 2023 किस टाइम शुरू होगा?


सालाना अवार्ड प्रोग्राम शाम 6 बजे शुरू होगा. जिसमें टीम इंग्लैंड भी शामिल हो सकती हैय


कहां देखें बीसीसीआई अवॉर्ड 2023 (Where to Watch live stream BCCI 2023 Awards?)


बीसीसीआई अवार्ड 2023 प्रोग्राम जियो सिनोमा पर शाम 6 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसे आप बिलकुल फ्री देख सकते हैं.


बता दें इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. ये 5 मैचों की सीरीज होने वाली है. जिसका, पहला मैच हैदराबाद में खेला जाना है.