India vs Australia 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.
Trending Photos
India vs Australia 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है. विस्फोटक ओपनर सैम कोंस्टस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आगाज किया है.
टीम इंडिया का चौंकाने वाला फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए टॉप ऑर्डर में वापसी की है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शुभमन गिल की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव के रूप में शामिल किया गया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नंबर 3 बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया है. एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है.
इस स्टार बल्लेबाज का कटा पत्ता
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, 'हां, हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते, विकेट अच्छा लग रहा है. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है, यह स्थिति हमें यह दिखाने का एक अच्छा मौका देती है कि हम एक टीम के रूप में क्या हैं. आपके सामने जो भी स्थिति हो, आपको लड़ना होगा. यह एक नया दिन है और हम इसका इंतजार कर रहे थे. हमारी टीम में एक बदलाव है. गिल बाहर हैं और वॉशिंगटन आए हैं. टॉप ऑर्डर में एक बार फिर बैटिंग करने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, 'हां, मैं करूंगा.'
सैम कोंस्टस ने किया डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय विस्फोटक ओपनर सैम कोंस्टस ने टेस्ट क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आगाज किया है. सैम कोंस्टस ने नाथन मैकस्वीनी की जगह ली है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह ली है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 39 डिग्री सेल्सियस (102 डिग्री फ़ारेनहाइट) का तापमान रहने की भविष्यवाणी के साथ, मौसम वैज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकता है.