Asia Cup: पाकिस्तान जाएंगे BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी! सामने आई कई अहम जानकारी
BCCI President Roger Binny Attend Asia Cup 2023 Match: बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी एशिया कप से पहले पाकिस्तान जा रहे हैं. वह वहां ऑफिशियल डिनर में शामिल होंगे और कई मैचों को भी देखेंगे.
BCCI President Roger Binny Attend Asia Cup 2023 Match: बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी पाकिस्तान जाएंगे. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है. काफी दिनों से रोजर के पाकिस्तान जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. अब उन्होंने इस बात की खुद पुष्टि कर दी है. बता दें एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. पहला मैच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है.
रोजर बिन्नी जाएंगे पाकिस्तान
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान रोजर बिन्नी ने कहा,"बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और मैं 4 सितंबर को वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान जाएंगे. आधिकारिक डिनर के अलावा, हम कुछ मैच भी देखेंगे." 7 सितंबर को दोनों भारत वापस आएंगे. जानकारी के लिए बता दें जब से भारत और पाकिस्तान ने आपस में सीरीज खेलना बंद किया है, उसके बाद से यह पहला ऐसा दौरा है जब कोई बीसीसीआई अधिकारी पाक जा रहा है. 2008 में हुए मुंबई अटैक के बाद दोनों देशों ने द्विपक्षीय सीरीज खेलना बंद कर दिया था.
जका अशरफ ने भेजा था न्यौता
15 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने बीसीसीआई अधिकारियों को ऑफिशियल डिनर का न्यौता भेजा था. जिसके बाद रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला पाकिस्तान जा रहे हैं. जहां से लौटने के कुछ दिन बाद वह भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने श्रीलंका जाएंगे.
हाइब्रिड मॉडल पर हो रहा है एशिया कप
इस बार का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर हो रहा है. शुरुआत के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, वहीं बाकि के 9 मैच जिनमें फाइनल भी शामिल है वह श्रीलंका में होंगे. पहला मैच गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम नेपाल होगा. इस बार एशिया कप ओडीआई फॉर्मेट में हो रहा है. 2022 में हुआ एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुआ था. इस बार के एशिया कप में नेपाल की क्रिकेट टीम की एंट्री हुई है.