Buchi Babu Tournament: भारत आज अपना 78वां यौमे आजादी मना रहा है. इस खास मौके पर पूरा देश जश्न में डूबे हुए हैं. आज का ये खास दिन क्रिकेट के लिए भी बेहद खास है क्योंकि आज के दिन देश में दो बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. इन टूर्नामेंट में कई इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे.  दरअसल, हम  बात कर रहे हैं बुची बाबू टूर्नामेंट और महाराजा ट्रॉफी की. भारत की ये दोनों घरेलू टूर्नामेंट 15 अगस्त 2024 से शुरू हो रहे हैं. जिनमें कई सारे भारतीय स्टार खेलते दिखेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर्नामेंट में राहुल द्रविड़ का बेटा दिखाएगा जलवा 
बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट ( Buchi Babu Tournament ) करीब एक महीने तक चलेगा. यह इवेंट 15 अगस्त से शुरू होगा और 11 सितंबर इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, सीमित ओवर का महाराजा T20 लीग का आयोजन 15 अगस्त से शुरू होकर अगले 17 दिनों तक चलेगा. कर्नाटक की इस घरेलू T20 लीग का खिताबी मुकाबला 1 सितंबर को खेला जाएगा. इस इवेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और रोजाना दो मुकबाले खेले जाएगंगे. खास बात यह है कि इस लीग में भारत के दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व हेजड कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी केलेत हुए नज़र आएंगे. समित इस लीग में मैसुरू वॉरियर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.


बुची बाबू टूर्नामेंट में किशन समेत खेलेंगे ये स्टार खिलाड़ी 
बुची बाबू टूर्नामेंट में भारतीय टीम कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे, जो मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के लिए किसी ना किसी प्रारूप  में सक्रिय हैं. इनमें पहला नाम भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन दोनों के अलावा टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे.ये तीनों प्लेयर्स टूर्नामेंट में मुंबई की टीम तरफ से खेलेंगे. वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन टूर्नामेंट में झारखंड की अगुआई करेंगे.


ये क्रिकेटर भी दिखाएंगे दम
वहीं, टी20 महाराजा ट्रॉफी ( Maharaja Trophy ) में उन खिलाड़ियों को भी जलवा बिखेरते हुए देखेंगे जिन्होंने पहले भारती टीम के लिए जोरदार धमाके कर चुके हैं. ये वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए ढेर सारे रन बनाए हैं. इनमें गुलबर्ग मिस्टिक्स से खेल रहे देवदत्त पडिक्कल, हुबली टाइगर्स टीम से खेल रहे मनीष पांडे, मैसुरू वॉरियर्स से खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज करूण नायर और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.