Rishabh Pant Video: भारतीय क्रिकेट टीम को उस वक्त बड़ा सदमा लगा था जब टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में विकेट कीपर बुरी तरह से घायल हो गए थे. उनके पैरों में काफी चोट आई थी. इसके बाद पंत के घुटने की सर्जरी हुई थी. इसके बाद वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं. ऋषभ हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे हैं. इसी दौरान ऋषभ ने लोगों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी को जो वीडियो शेयर किए हैं उससे उनके फैंस काफी खुश हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना बैसाखी के चल रहे ऋषभ


ऋषभ पंत ने जो वीडियो शेयर की है उसमें उनको देखा जा सकता है कि वह पहले बैसाखी के जरिए चल रहे हैं. इसके बाद वह अपनी बैसाखी छोड़ देते हैं. एक दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत बिना बैसाखी के जीने पर चढ़ रहे हैं. वीडियो पर उनके फैंस रिएक्शन दे रहे हैं और उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.



फैंस दे रहे दुआएं


कुछ दिनों पहले ऋषभ पंत बैसाखी पर चलते हुए नजर आए थे. लेकिन अब वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बिना बैसाखी के चल रहे हैं. अब वह लाठी के सहारे एक्सरसाइज कर रहे हैं. उनकी रिकवरी की वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हैं और उनके मैदान पर लौटनी की ख्वाहिश जता रहे हैं.


टीम पर पड़ा असर


ऋषभ पंत के बाहर होने से टीम पर भी असर पड़ा है. लेकिन पंत अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं. ऋषभ इन दिनों डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बताया जाता है कि ऋषभ पंत ने ठीक होने के लिए दो फिजियोथेरेपिस्ट को रखा है. भारतीय क्रिकेट प्रेमी ऋषभ की रिकवरी से खुश हैं. उम्मीद जताई जा रही हैं कि वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ ठीक हो जाएंगे और वह टीम का हिस्सा बन सकते हैं.


इसी तरह की खबरों के लिए zeesalaam.in पर जाएं.