डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व वार्नर कर रहे हैं, क्योंकि कप्तान मिचेल मार्श को कोविड हो गया है. हालांकि, मिचेल मैच का हिस्सा होंगे.
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला में खेला जा रहा है. मिचेल मार्श की अगुआई वाली टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी मौका मिला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में वार्नर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. इसी के साथ वार्नर के नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई है.
दरअसल,वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वार्नर टी-20 में 100वां मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस फेहरिस्त में 103 मैच खेलकर पहले नंबर पर पूर्व कप्तान आरोन फिंच है. जबकि 100 मुकाबले के साथ स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दूसरे नंबर पर काबिज है.
मैच की बात करें तो बेलेरिव ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व वार्नर कर रहे हैं, क्योंकि कप्तान मिचेल मार्श को कोविड हो गया है. हालांकि, मिचेल मैच का हिस्सा होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑपनिंग बल्लेबाजी करने आए डेविड वार्नर और जोश इंग्लिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. वार्नर ने 36 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि इंगलिस ने 25 गेंदों का सामना कर के 39 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 बनाए.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेज़लवुड.
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, जेसन होल्डर.