DC vs GT Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करेंगे कमाल! जानें टीम और पिच रिपोर्ट
DC vs GT Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत हार के साथ हुई है वहीं गुजरात टाइटन्स ने एक मैच जीता है. आज दोनों टीमें भिड़ने वाले हीं इससे पहले हम आपको इनका ड्रीम11 टीम (DC vs GT Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं
DC vs GT Dream11 Prediction: आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच होने वाला है. आईपीएल 2023 का सातवा मैच आज शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला हाल गई थी. लखनऊ के सामने टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सीरीज की बेहतरीन शुरूआत की थी. अब दिल्ली और गुजरात का मैच हो रहा है. ऐसे में हम आपको दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स ड्रीम11 टीम (DC vs GT Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (DC vs GT Dream11 Prediction)
विकेट कीपर- सरफराज खान (Sarfraz Khan), वृद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)
बैटर- पृथ्वी शॉ (Pritvi Shaw), डेविड वॉर्नर (David Warner), शुबमन गिल (Shubhman Gill), डेविड मिलर (Davidn Miller).
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल (Axar Patel), विजय शंकर (Vijay Shankar).
बॉलर- राशिद खान (Rashid Khan), अलजर्री जोसेफ (Alzarri Joseph), मोहम्मद शामी (Mohammad Shami)
कप्तान- शुभमन गिल (Shubhman Gill)
उप कप्तान- मोहम्मद शमी
डीसी बनाम जीटी पिच रिपोर्ट (DC vs GT Pitch Report)
आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम मं हो रहा है. 2021 से अभी तक यहां चार आईपीएल मैच हुए हैं. जिसमें से चेज करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं. स्टेडियम की पिच पूरे मैच बैलेंस पहती है. यहां पेसर काफी डोमिनेंट होते हैं. ऐसे में आज के मैच में काफी कुछ देखने को मिल सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 (Delhi Capitals Playing 11)
सरफराज खान, रोवमान पॉवेल, प शॉ, डेविड वार्नर(स), ललित यादव, मर मार्श, अक्सर पटेल, कक अहमद, कल यादव, ए नोर्टजे, सी सकरिया
गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग 11 (Gujarat Titans Playing 11)
शुबमन गिल, डा मिलर, हह पंड्या(स), विजय शंकर, र तेवटिअ, वृद्धिमान साहा, रशीद खान, अलज़ररी जोसफ, ज लिटिल, मोहम्मद शमी, यश दयाल