SAMT 2025: क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, टी20 क्रिकेट में दिल्ली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: दिल्ली की टीम ने टी20 क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली के कप्तान आयुष बदौनी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के दौरान सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई. ये मैच मणिपुर के खिलाफ था.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: क्रिकेट के मैदान में हर रोज नया और अनोखा रिकॉर्ड बनता है. कभी खिलाड़ी तो कभी पूरी टीम ऐसे रिकॉर्ड बना देते हैं जो हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो जाती है. ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड दिल्ली की टीम ने टी20 क्रिकेट में बनाया है. दरअसल, दिल्ली मेंस टीम ने शुक्रवार को मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान गेंदबाजी के लिए सभी 11 खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर ये अनोखी उपलब्धि हासिल की. इसी के साथ टी20 क्रिकेट में सभी 11 खिलाड़ियों से बॉलिंग कराने पहली टीम बन गई.
दिल्ली के कप्तान आयुष बदौनी ऐसी रणनीति बनाई जो आज तक क्रिकेट के मैदान में देखने को नहीं मिली था. बदौनी ने पहले गेंदबाजी करते हुए यह फैसला किया कि मैदान पर मौजूद उसके सभी खिलाड़ी कम से कम एक ओवर गेंदबाजी करें. बदौनी के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया.साथ ही दिल्ली ने टी20 क्रिकेट के एक पारी में अधिकतम 9 गेंदबाजों का इ्स्तामाल करने वाली टीम का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
दिल्ली ने की शानदार गेंदबाजी
दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्ष त्यागी और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट झटके.जबकि कप्तान बदौनी, आयुष सिंह और प्रियांश आर्य को एक-एक सफलता मिली. इन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. हालांकि, मयंक रावत, हिम्मत सिंह और अनुज रावत को कोई विकेट नहीं मिला और वे काफी महंगे साबित हुए. इन गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 से ज्यादा रहा.
दिल्ली ने आसानी से लक्ष्य का किया पीछा
दिल्ली की घातक गेंदबाजी के सामने मणिपुर की टीम 120 रन ही बना सकी. इस दौरान मणिपुर के 8 विकेट गिरे. इसके जवाब में खेलने ऊतरी दिल्ली के दोनों ऑपनर बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. यश ढुल ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली. ढुल के इसी पारी की बदौलत दिल्ली ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया.
हालांकि, एक वक्त दिल्ली का स्कोर 44/4 था. लेकिन, इसके बाद ढुल ने शानदार पारी खेली. दिल्ली ग्रुप सी में है और उसने लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. दिल्ली के पास अभी 12 अंक हैं और वह हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से ऊपर है. ये टीमें 8 अंकों के साथ बराबरी पर हैं.