Eng vs Aus 2nd T20I Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप में मेजबान टीम का सामना करेंगे. तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. कंगारूओं ने सीरीज के पहले में मैच में मेजबान टीम को हराकर का 1-0 से बढ़ बना ली है. अब दोनों टीमों की भिड़ंत दूसरे मैच में 13 सितंबर होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड इस करो या मरो मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपनी जीत की लय को बरकरा रखते हुए सीरीज पर अजेय बढ़त बनाना चाहेगीय. इस अहन मैच से पहले हम आपको इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 टीम ( England vs Australia Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.


इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( England vs Australia Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर:
फिलिप साल्ट ( Philip Salt ), जोश इंग्लिस ( Josh Inglish )
बल्लेबाज: ट्रैविस हेड ( Travis Head ), लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livungstone ).
ऑलराउंडर: मार्कस स्टॉयनिस ( Marcus Stoinis ), सैम कर्रन ( Sam Curran ), विल जैक ( Will Jack ), कैमरून ग्रीन ( Cameron Green ), मैथ्यू शॉर्ट ( Mathew Short ).
गेंदबाज: एडम ज़म्पा ( Adam Zampa ), जोफ्रा आर्चर ( Jofra Archer ).


कप्तान: Choice 1: ट्रैविस हेड ( Travis Head ) |  उप-कप्तान: मार्कस स्टॉयनिस ( Marcus Stoinis ).
कप्तान: Choice 2:  फिलिप साल्ट ( Philip Salt )  |  उप-कप्तान: सैम कर्रन ( Sam Curran ).


इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट ( England vs Australia Pitch Report )


सोफिया गार्डन स्टेडियम, वेल्स (कार्डिफ) की सतह गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. इस विकेट पर अगर स्कोर की बात करें तो यहां का औसत स्कोर 145 है, क्योंकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को यहां ज्यादा  मदद मिलती है. वहीं,   ट्रैक पर नई गेंद को अच्छी उछाल और ज्यादा टर्न मिलती है, जिसके चलते शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने में कापी मु्श्किलों का सामना करना पड़ता है, खासतौर पर मैच की पहली पारी में गेंदबाजों को ज्यादा एडवांटेज है. वहीं, टॉस जीतने वाली टीम यहां पर गेंदबाजी करना पसंदकर सकती है. 


इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन ( England vs Australia Probable Playinbg 11 )


इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन ( England Probable Playinbg 11 )
फिलिप साल्ट (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपले.


ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन ( Australia Probable Playing 11)
ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, रिले मेरेडिथ, जोश हेज़लवुड.