ENG vs NED: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अपने अंतिम फेज में पहुंच चुका है. टूर्नामेंट में तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. जबकि तीन टीमें चौथे पायदान के लिए लड़ रही हैं. वहीं टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी इंग्लैंड की टीम पुणे के एमसीए स्टेडियम में नीदरलैंड का सामना कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने के लिए ये मैच बहुत अहम है. मैच के दौरान 21वें ओवर में लोगन वैन बीक के बॉल पर जो रूट आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. रूट वैन बीक बॉल पर थर्ड मैन के ऊपर से मारने की कोशिश में विचित्र तरीके से आउट हो गए. जिसके बाद रूट के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया ( Joe Root Out  Viral Video ) पर तेजी से वायरल हो रहा है. 



रूट ने 35 गेंदों का सामना कर एक चौके की मदद से 28 रन बनाए. उसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डेविड मलान भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. मलान ने 74 बॉल में 87 रनों की अहम पारी खेली. जबकि  बेन स्टोक्स ने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. वोक्स 51 रन बनाकर बास डी लीडे के बॉल पर आउट हो गए.  वहीं बेन स्टोक्स 108 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड बोर्ड पर 339 रन लगानें में कामयाब हुए.


इंग्लैंड प्लेइंग 11 ( ENG vs NED PLAYING 11 )
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद.


नीदरलैंड प्लेइंग 11 
वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.