ENG vs NZ Dream 11 Prediction: दूसरे वनडे में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम 11 टीम, जानें प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
ENG vs NZ Dream 11 Prediction: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला होना है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग11 की जानकारी देने वाले हैं.
ENG vs NZ Dream 11 Prediction: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर आठ विकेट से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड दूसरे मैच को जीत कर सीरीज में , जबकि इंग्लैंड को इस खेल को जीतने के लिए कुछ अच्छे क्रिकेट की जरूरत है. ये मुकाबला 10 सितंबर, रविवार को साउथेम्प्टन के रोज़ बाउल में में खेला जाना है. न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर बढ़त हासिल करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड मैच जीत कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक और डेविड मलान ने 80 रनों की प्रभावशाली साझेदारी के साथ मंच तैयार किया. इसके बाद, बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने अहम 87 रन जोड़े. टीम 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 291 रनों का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रही. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी और रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से विल यंग के साथ डेवोन कॉनवे ने 60 रन की ठोस साझेदारी के साथ शुरूआत की. फिर, हेनरी निकोल्स ने कॉनवे के साथ साझेदारी की. लेकिन डेरिल मिशेल के साथ मिलकर कॉनवे ने 170 रन की शानदार साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़कर न्यूजीलैंड को केवल 45 ओवर में जीत दिला दी. इस मौके पर हम आपको इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 टीम ( ENG vs NZ Dream11 Team), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी देने वाले हैं. तो आइये जानते हैं.
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 प्रिडिक्शन (ENG vs NZ Dream11 Prediction)
विकेटकीपर: जोश बटलर ( Jos Buttler ), डेवन कॅान्वे ( Devon Conway ).
बैटर: ग्लेन फिलिप्स ( Glenn Philips ), बेन स्टोक्स ( Ben Stokes ), हेरी ब्रूक ( Harry Brook ).
ऑलराउंडर: डेरियल मिचेल ( Daryl Mitchell ), लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livingstone ), रचिंद्र रविंद्र ( R. Ravindra ), बेन स्टोक्स ( Ben Stokes ).
बॅालर: टिम साउदी ( Tim Southee ), क्रिस वोक्स ( Chris Woakes ).
Choice 1 : कप्तान: डेवन कॅान्वे ( Devon Conway ), उपकप्तान: जोश बटलर ( Jos Buttler ).
Choice 2: कप्तान: डेरियल मिचेल ( Daryl Mitchell ), उपकप्तान: हेरी ब्रूक ( Harry Brook )
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट ( ENG vs NZ Pitch Report )
साउथेम्प्टन की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर है. हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, जबकि दूसरे हाफ में स्पिनर्स को मदद मिलेगी. पिच पर उछाल होने की वजह से बल्लेबोजों को काफी मदद मिलेगी. टॅास जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( ENG vs NZ Probable 11 )
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11 ( ENGLAND Probable 11 )
जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड ( NEWZELAND Probable 11 )
डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरियल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.