ENG vs NZ Dream11 Prediction: तीसरे T20I में सीरीज बचाने उतरेगी न्यूजीलैंड; बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
NZ vs ENG Dream11 Prediction: इंग्लैंड बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 4 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. तो ऐसे में आज हम आपको ड्रीम 11 प्रीडिक्शन (ENG vs NZ Dream 11 Prediction ) सहित प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
ENG vs NZ 3rd T20I Dream11 Prediction: इंग्लैंड टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां वो चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. शुरूआती दो मैच जीतकर इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है जबकि अभी दो मैच और खेला जाना बाकी है. तीसरा मैच रविवार 3 सितंबर को भारतीय समय के मुताबिक 7:PM बजे शाम को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाना है. ये मैच न्यूजीलैंड के लिए सीरीज में बने रहने का यह आखिरी मौका होगा. जबकि इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज पर जीतना चाहेगी.
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड हेट टू हेड
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टी20 में 25 बार आमने-सामने हुए हैं. जिसमें इंग्लैंड की टीम 16 मैच जीत कर आगे है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने कुल 8 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 1 मैट बेनतीजा रहा है. तो ऐसे में आज हम आपको इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड का ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( ENG vs NZ Dream11 Prediction), संभावित प्लेइंग 11 और एजबेस्टन, बर्मिंघम का पिच रिपोर्ट बताएंगे. तो चलिए जानते हैं.
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( ENG vs NZ Dream11 Prediction )
विकेटकीपर: जोस बटलर ( Josh Buttler ), टिम सीफर्ट ( Tim Siefert ).
बल्लेबाज: लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livinston ), डेवोन कॉनवे ( Devon Conway ), जॉनी बेयरस्टो ( Johny Bairstow ).
ऑलराउंडर: मोइन अली ( Moeen Ali ), सैम करन ( Sam curran ), मिचेल सेंटनर ( Mitchel Santner ).
गेंदबाज: टिम साउदी ( Tim Southee ), ब्रायडन कार्स ( Bryden Carse ), एडम मिल्ने ( Adma Milne ).
Choice 1: Captain: जोस बटलर ( Josh Buttler ), Vice Captain: डेवोन कॉनवे ( Devon Conway ).
Choice 2: Captain: सैम करन ( Sam curran ), Vice Captain: मिचेल सेंटनर ( Mitchel Santner ).
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ( ENG vs NZ Pitch Report)
बर्मिंघम की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है. लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरूआत के ओवरो में मदद मिल सकती है. हालांकि यहां बल्बाजों और गेंदबाजों दोनों को हमेशा मदद मिलती है.ऐसे में बल्ले औक गेंद के बीच अच्छी कंपटीशन देखने को मिल सकती है. यहां टॅास जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( ENG vs NZ Probable XIs )
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11 ( England Probable Playing 11)
जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, डेविड मालन, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन.
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( Newzeland Probable Playing 11)
डेवोन कॉनवे, फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन.