ENG W vs PAK W T20 WC Match Live Streaming: कब- कहां देखें पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच? जानिए किस टीम का पलड़ा भारी
ENG W vs PAK W T20 WC Match Live Streaming: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप के ग्रुप बी का आखिरी मैच पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. जानिए डिटेल
ENG W vs PAK W T20 WC Match Live Streaming: साऊथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्वकप के ग्रुप बी का आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pak Vs Eng Women) आमने सामने होंगे. पूरे टूर्नामेंट को देखें तो इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से काफी मज़बूत हालत में नजर आई है. इंग्लैंड ने अभी तक अपने सभी तीन मुकाबले जीते हैं. वहीं पाकिस्तान अभी तक खेले तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक जीता है. पाकिस्तान को पहली शिकस्त वेस्टइंडीज की टीम ने दी तो वहीं दूसरी मुकाबला आयरलैंड से जीता और तीसरे में मैच में फिर भारत का सामने हार का सामना करना पड़ा.
PAK W Vs Eng W Match Detail:
ग्रुप बी के आखिरी मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान आज शाम यानी 21 फरवरी को शुरू होगा. यह मैच न्यूलैंड (Newland), कैपटाउन (Cape Town) में भारतीय समय के मुताबिक साढ़े 6 बजे शुरू होगा.
Whare to watch PAK Vs Eng Women:
भारत में, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड महिला टी20 विश्व कप सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से टेलीविजन पर किया जाएगा. इसके अलावा Disney+Hotstar पर भी यह मुकाबला देख सकते हैं.
Prediction of PAK Vs Eng Women:
इंग्लैंड की टीम के सामने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम काफी कमजोर नजर आ रही है. दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं. जिनमें से इंग्लैंड ने सभी और पाकिस्तान ने सिर्फ एक में जीत हासिल की है. इंग्लैंड टीम अपने ग्रुप में टॉप पर बैठी हुई है. वहीं दूसरे नंबर भारतीय महिला टीम ने कब्जा किया है.
England Women Playing-11:
हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, डेनियल वायट, सोफिया डंकली, नताली शीवर, कैथरीन ब्रन्ट, एलिस कैप्सी, साराह ग्लेन, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टन
Pakistan Women Playing-11:
बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, आयेशा नसीम, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहैल, आलिया रियाज, निदा डार, फातिमा सना, नशरा संधू, सादिया इकबाल, तुबा हसन
ICC Women World Cup Table
Group A
1. ऑस्ट्रेलिया
2. न्यूजीलैंड
3. श्रीलंका
4. साउथ अफ्रीका- (एक मैच बाकी है, 21 फरवरी को खेला जाएगा)
5. बांग्लादेश- (एक मैच बाकी, 21 फरवरी को खेला जाएगा)
Group B
1. इंग्लैंड
2. इंडिया
3. वेस्ट इंडीज- (एक मैच बाकी, 21 फरवरी को खेला जाएगा)
4. पाकिस्तान- (एक मैच बाकी, 21 फरवरी को खेला जाएगा)
5. आयरलैंड
ZEE SALAAM LIVE TV