ENG W vs SA W Live Streaming: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें सेमीफाइनल में भिड़ने वाली हैं. किस टीम की फाइनल में एंट्री होगी इसको लेकर लगातार सवाल बना हुआ है. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने 4 मैचों में से केवल 2 मैच जीते हैं. अगर ने्ट रन रेट की बात करें तो दोनों टीमों इसमें भी काफी फर्क है. साउथ अफ्रीका का नेटरन रेट +0.738 है वहीं इंग्लैंड का रन रेट +2.860 है. आज हम आपको इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का मैच कहां कैसे और कब देखें इसके बारे में पूरी जानकारी दने वाले हैं.  तो चलिए जानते हैं.


इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का लाइव मैच कहां देखें? (ENG W vs SA W Live)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इग्लैंड और साउथ अफ्रीका का लाइव मैच (ENG W vs SA W Live Semifinal Match Live) आप अगर आप मोबाइल फोन पर देखना चाहते हैं तो आप डिजनी प्लस हॉस्टार एप पर देख सकते हैं. 


इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच टीवी पर कहां देखें? (ENG W vs SA W Semifinal Live Telecast Channel)


अगर आप इंग्लैंड बनान साउथ अफ्रीका का मैच टीवी पर लाइव (ENG W vs SA W Live Telecast) देखना चहते हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.


साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का मैच कब खेला जाएगा?  (ENG W vs SA W Semifinal Date)


साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच (ENG W vs SA W Date) 24 फरवरी यानी शुक्रवार को होगा. जिसके लिए टीमें वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं.


इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का मैच किस टाइम है? (ENG W vs SA W Semifinal Time)


अगर बात करें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट मुकाबले के टाइम (ENG W vs SA W Time) की तो वह आज शाम साढ़े 6 बजे होने जा रहा है. इससे आधा घंटे पहले यानी 6 बजे टॉस होगा.


इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11


हीथर नाइट, एमी जोन्स (wk), लॉरेन विनफील्ड, डेनिएल व्याट, कैथरीन ब्रंट, नताली साइवर, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, डेनियल गिब्सन, एलिस कैपसे, लॉरेन बेल.


साउथ अफ्रीका महिला संभावित प्लेइंग 11


सुने लुस, ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसेन, मरिज़ैन कैप, शबनिम इस्माइल, मसाबाटा क्लास, अयाबोंगा खाका, सिनालो जाफ्ता (wk), लौरा वोल्वाडार्ट, क्लो ट्रायॉन.