Pak Vs NZ ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ के बाद अब वनडे सीरीज चल रही है. तीन वनडे मैचों की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है. पहले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तो दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त दी. बुधवार को कराची स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 43 ओवर्स की खेल सकी और 182 रन बनाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई के फैजान को आयशा का जवाब,"15 लाख मुझसे ले लो", जय हिंद को लेकर कही बड़ी बात


दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उनके पैर पर गैद लग गई. घटना पहली इनिंग के 36वें ओवर की है. गेंदबाजी कर रहे थे हारिस रऊफ. हारिस के गेंद पर जैसे ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने शॉट मारा तो वहां फील्डिंग कर रहे वसीम ने तेज़ थ्रो फेंकी जो अंपायर अलीम डार के पैर पर जाकर लगी. गेंद इतनी तेज लगी कि अलीम डार को गुस्सा आ गया.



अलीम डार को गेंद इतनी तेज लगी कि उन्होंने अपने हाथ में मौजूद गेंदबाज हारिस रऊफ की जर्सी को जमीन पर फेंक दिया. इसके तुरंत बाद नसीम शाह आते हैं और अलीम डार उनके पैर को सहलाने लगते हैं. नसीम शाह के अलावा भी वहां बाकी खिलाड़ी अलीम डार का हाल जानते हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV