Anshuman Gaikwad: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का बुधवार रात 71 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले एक साल से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. वह एक महीना पहले लंदन से अपना इलाज करा कर भारत लौटे थे. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में कई पूर्व क्रिकेटरों की मांग पर गायकवाड़ को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि जारी की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के सीईओ स्नेहल पारिख ने गायकवाड़ के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गायकवाड़ ने बुधवार रात करीब 10 बजे आखिरी सांसग ली. बता दें कि लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल से लौटने के बाद पूर्व कोच अपने गृहनगर बड़ौदा में इलाज करा रहे थे. 


गायकवाड़ का ऐसा रहा क्रिकेट करियर
गायकवाड़ ने साल 1975 से 1987 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया.  उन्होंने इस दौरैन 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. इसके अलावा गायकवाड़ ने बड़ौदा के लिए 206 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं. बतौर बल्लेबाज गायकवाड़ ने इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 1,985 रन बनाए. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 201 रन था, जो पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. वहीं,  50 ओवर के फॉर्मेट में उन्होंने 269 रन बनाए. खास बात यह है कि गायकवाड़ ने रेड बॉल क्रिकेट में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ कई मुकाबलों में पारी की शुरुआत की थी.


विश्व कप में केन्याई टीम का किया था नेतृत्व
प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गायकवाड़ ने भारतीय टीम के चयनकर्ता की भी जिम्मेदारी निभाई. वह अक्टूबर 1997 से सितंबर 1999 तक वह भारत के हेड कोच रहे. उनके ही कार्यकाल में लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. यह मैच  दिल्ली में खेला गया था. इसके अलावा गायकवाड़ ने बतौर मुख्य कोच 1999 विश्व कप के दौरान केन्याई क्रिकेट टीम का भी नेतृत्व किया.


पीएम मोदी ने जताया दुख
गायकवड़ के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, "अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे. उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति."



पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ मिलकर संभाली थी अहम जिम्मेदारी
गायकवाड़ को 2017-18 के लिए प्रतिष्ठित सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव और दिग्गज शांता रंगास्वामी के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के मेंबर के रूप में भी काम किया.