GUJ-W vs UP-W Dream11 Prediction: आज गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. ये वुमेन प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का 17वां मुकाबला है. गुजरात और यूपी के बीच होने वाला ये मुकाबला मुंबई के Brabourne Stadium में होना है. आपको जानकारी के लिए बता दें गुजरात जायंट्स ने सात मैच खेले हैं जिनमें से 2 मैच जीते हैं. गुजरात प्वाइंट्स टेबल के निचले स्थान पर है. वहीं बात करें यूपी वॉरियर्स की तो टीम ने 6 मैच खेले हैं जिनमें से तीन मैच जीते हैं और तीन मैच हारे हैं. यूपी वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है. ये मैच सोमवार यानी 20 मार्च को शाम 3:30 बजे शुरू होगा. ऐसे में हम आपको गुजरात जायंट्स बवाम यूपी वॉरियर्स ड्रीम11 टीम (GUJ-W Vs UP-W Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.


गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन (GUJ-W vs UP-W Dream11 Prediction)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकेट कीपर- एलीसा हेली (Alyssa Healy)
बैटर- हरलीन देओल (Harleen Deol), हेमलथा (Hemlatha), केपी नवगिरे (KP Navgire), ग्रेस हारिस (Grace Haris).
ऑलराउंडर- एशले गार्डनर (Ashley Gardner), किम गर्थ (Kim Garth), ताहिला मैक गर्थ (Tahila McGarth), दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma).
बॉलर- सोफी एसेलस्टोन, रितूराज गायकवाड़,
कप्तान-  एशले गार्डनर, सोफी एसेलस्टोन


गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स पिच रिपोर्ट (GUJ-W vs UP-W Pitch Report)


ये पिच बैटर्स के लिए काफी अच्छी है. इस मैच में बैटर्स को काफी फायदा मिलने वाला है. फैंटसी टीम बनाने के दौरान सही चयन बेहद जरूरी है. पिछले मैच में इस स्टेडिय में स्कोर 154 रहा था. स्पिनर्स को इस पिच पर खास लाभ मिलने वाला है.


गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग11 (Gujarat Giants Playing11)


एस मेघना, सर डंकले, एच देओल, टीपी कंवर, एल वोल्वार्ड्ट, अश्विनी कुमारी, डी हेमलता, ए गार्डनर, स्नेह राणा (सी), केजे गर्थ, एस वर्मा


यूपी वॉरियर्स संभावित प्लेइंग11 (UP Warriors Playing 11)


के पी नवगिरे, सिमरन शेख, जीएम हैरिस, टीएम मैकग्राथ, एलिसा हीली (सी), एस एक्लेस्टोन, के अंजलि सरवानी, आरएस गायकवाड़, डीपी वैद्य, डीबी शर्मा, पार्शवी चोपड़ा.