Happy Birthday Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ को क्यों कहा जाता था `द वॉल`? नहीं तोड़ पाया कोई ये रिकॉर्ड
Rahul Dravid Stats: राहुल द्रविड़ क्रिकेट इतिहास के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10 देशों के खिलाफ शतक लगाए हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज ने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे, श्रीलंका और भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाएं हैं.
Rahul Dravid Records: टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए. वो अपने वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार होते थे. 'द वॉल' के नाम से विख्यात राहुल द्रविड़ ने देश का तकरीबन 12 साल तक प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाएं जो अब तक नहीं टूटे हैं. बहरहाल, आज हम आपको उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जो उनके रिटायरमेंट के बाद भी नहीं टूटे हैं.
राहुल द्रविड़ क्रिकेट इतिहास के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10 देशों के खिलाफ शतक लगाए हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज ने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे, श्रीलंका और भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाएं हैं. इसके अलावा उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि द्रविड़ ने टीम के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 28 शतक और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं.
इसलिए 'द वॉल' के नाम से जाने जाते हैं द्रविड़
क्रिकेट में राहुल द्रविड़ द वॉल के नाम से यूं ही नहीं पहचाने जाते. उन्होंने ऐसा कारनामा किया है जिसकी वजह से वो विश्व क्रिकेट में इस नाम से पुकारे जाते हैं. राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 31,258 गेंदें खेली हैं. वहीं, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम 29,437 गेंदें खेलना का रिकॉर्ड है. उन्होंने ये कारनामा 200 मैचों में किया है. जबकि इसके बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 28,903 गेंदें खेली हैं. साथ ही द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया ने अपने सबसे प्रतिष्ठित सम्मान 'ब्रैडमैन ओरेशन' अवार्ड से नावाज है. राहुल द्रविड़ ये सम्मान पाने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं.
जब द्रविड़ को एक रन बनाने पर फैंस ने तालियों से किया था स्वागत
राहुल द्रविड़ के नाम वैसे तो कई किस्से हैं,लेकिन आज हम आपको साल 2007-8 का किस्सा बताएंगे. टीम इंडिया उस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, जहां भारतीय टेस्ट सीरीज खेल रही थी. इस मैच राहुल द्रविड़ भी खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने मैच के दौरान 41 गेंदों का सामना कर अपना खाता खोला था. 41वीं गेंद पर जैसे ही द्रविड़ ने एक रन बनाया मेलबर्न का मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जैसे मानो उन्होंने शतक लगाया है. राहुल ने दर्शकों और फैंस के द्वारा मिले अभिवादन को स्वीकारा और बैट आसमान की तरफ उठा कर शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा द्रविड़ के पास एक खास रिकॉर्ड है,वो ऐसे बल्लेबाज हैं जो173 इनिंग में शून्य पर आउट हुए बिना खेली है. साथ ही अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर पहली बार साल 2006 में टेस्ट मैच जीता.