Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 20 सितंबर को होने जा रहा है. तीन मैंचों की सीरीज भारत के अलग-अलग शहरों में होगी. दोनों टीमें इस मैच के लिए खूब प्रैक्टिल में लगी हुआ हैं. इस सब के बीच ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.


हार्दिक पंड्या ने किया शेयर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पंड्या ने इस वीडियो को टी20 सीरीज से पहले शेयर किया है. जिसमें दोनों प्लेयर्स डांस करते नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियो ने इस वीडियो में चश्मा लगाया हुआ है और इंडियन टीम की टी-शर्ट पहनी हुई है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और खूब कमेंटबाजी भी चल रही है.


पहला मैच मोहाली में होगा


आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेलने जा रही है. इससे पहले रविवार को भारतीय टीम ने मोहाली स्टेडियम में प्रैक्टिस की. इस दौरान प्लेयर्स ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी इस सीरीज के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है. हाल ही में एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ की प्रैक्टिस करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं.


यह भी पढ़ें: T20 World Cup में क्या Virat Kohli करेंगे ओपनिंग? कप्तान Rohit Sharma ने कही ये बड़ी बात


Ind vs Aus Match Schedule: तारीखों का ऐलान


आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 20 सितंबर को मोहली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में और तीसरा मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में होगा.


ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड


एरोन फिंच (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नैथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, एडम जैंपा, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्जसन, डेनिएल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड,


टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन,