Ind Vs Hong Kong: भारतीय क्रिकेट टीम आज एशिया कप 2022 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. इससे पहले 28 अगस्त को हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की है. आज यानी बुधवार को होने वाला मुकाबले में भारत के सामने हॉन्ग कॉन्ग की टीम होगी. हॉन्ग कॉन्ग टीम क्वॉलिफायर मुकाबलों में सभी टीमों को हराकर यहां तक पहुंची है. हॉन्ग कॉन्ग टीम के कप्तान निजाकत खान, उपकप्तान किंचित शाह समेत कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो मैच को दिलचस्प बनाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी हिंदुस्तानी मूल के हैं, वहीं कप्तान निज़ाकत खान पाकिस्तानी मूल के हैं. इस बारे में जब निजाकत अली का कहना है कि उनका पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेलने का सपना था. जियो न्यूज से बात करते हुए नजाकत खान ने कहा, 'मेरा सपना पाकिस्तान के लिए खेलना था लेकिन फिर मैं हांगकांग चला गया, अब मैं हांगकांग की तरफ से खेलता हूं और हांगकांग मेरी टीम है.


यह भी देखिए:
Ind Vs HK: टीम इंडिया को चुनौती देगा मुंबई का यह खतरनाक ऑलराउंडर, एक चूक पड़ सकती है भारी


उन्होंने कहा कि हम सभी पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं, मैं दूसरी बार एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा हूं, मुझे यकीन है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छा खेलेंगे.


बाबर आजम के बारे में बोलते हुए नजाकत खान ने कहा कि बाबर आजम इस समय क्रिकेट के बड़े स्टार बनने जा रहे हैं, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कप्तानी में जिम्मेदारी लेते हैं, मैं बल्लेबाजी और कप्तानी में बाबर आजम के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करूंगा. जबकि मुझे गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी से प्यार है. वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वह शानदार है.


यह भी देखिए:
Ind Vs HK: भारत को इस खिलाड़ी से है खतरा, Hong Kong का ये गेंदबाज अकेले पलट सकता है मैच


गौरतलब है कि एशिया कप टी20 मैच पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शुक्रवार 2 सितंबर को शाम 7 बजे खेला जाएगा. वहीं हॉन्ग कॉन्ग आज यानी बुधवार की शाम साढ़े सात बजे भारत के खिलाफ खेलेगा.