Champions Trophy 2025: Champions Trophy पाकिस्तान की मेजबानी में होनी हैं. इसी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी पाकिस्तान भेज दी है. यह ट्रॉफी 14 नवंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच भी गई, लेकिन इस बीच पाक को ICC से बड़ा झटका लगा है. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नहीं ले जा सकेगी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने एक प्लान बनाया था कि वह इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा. इस ट्रॉफी को दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा. इतना ही नहीं इस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भी ले जाने की तैयारी थी. जिसपर भारत ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद ICC ने पाकिस्तान को आदेश दिया है कि वह इस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं नहीं जाएगी. हालांकि, ट्रॉफी को दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा.



भारत पाक में तनाव
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारतीय टीम अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर चुका है और आईसीसी से इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने की मांग कर चुका है.


मैच कहां खेला जाएगा?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है. हालांकि, जराए ने दावा किया है कि टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान के तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने की संभावना है. वहीं, तीनों शहरों में घने कोहरे के कारण ट्रॉफी को यहां नहीं ले जाया जाएगा. दूसरी तरफ, आईसीसी ने ट्रॉफी पाकिस्तान भेजने के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि मेजबान होने के नाते यह ट्रॉफी का आधिकारिक दौरा है.